DDDD

Friday, 6 September 2024

शिक्षक दिवस 2024

दिनांक 5 सितम्बर 2024 को केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बडे धूमधाम से मनाया गया । भारत की स्वतंत्रता के बाद देश को आधुनिक शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर शिक्षक के रूप में की थी। एक अध्यापक होने के साथ ही राधाकृष्णन जी प्रसिद्ध दार्शनिक, विचारक और राजनेता भी थे, इसलिए उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर हर वर्ष 05 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ (Teacher’s Day) के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1954 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्‍न’ (Bharat Ratna) से सम्मानित किया गया था।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा लिखी गई पुस्तकें निम्नलिखित हैं:-,
• द हिंदू व्यू ऑफ लाइफ,
• द आइडियलिस्ट व्यू ऑफ लाइफ
• रिलिजन एंड सोसाइटी
• ए सोर्सबुक इन इंडियन फिलॉसोफी
• स्पिरिट ऑफ़ रिलिजन
• महात्मा गांधी
• द फिलॉसोफी ऑफ़ हिंदूज्म
• ईस्टर्न रिलिजनस वेस्टर्न थॉट
• लिविंग विथ ए पर्पस
• सर्च फॉर ट्रुथ
• द फिलॉसोफी ऑफ़ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

No comments:

Post a Comment