DDDD

Tuesday, 1 April 2025

"विद्या प्रवेश" कार्यक्रम 01 अप्रैल 2025

केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु आयोजित विद्याप्रवेश कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय की संस्कृति से अवगत कराकर विद्यार्थियों का विद्यालय के पहले दिन स्वागत करना था | कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय मुख्यअतिथि महोदय अर्थात विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार तिवारी जी द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया| तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने अपने आशीर्वचनों से सभी विद्यार्थियों को अभिसिंचित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा प्रिय नवप्रवेशी विद्यार्थियों, आज इस विशेष अवसर पर आप सभी का विद्यालय में स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। यह एक नया अध्याय है, जो आपके जीवन में उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा|

No comments:

Post a Comment