Tuesday, 1 April 2025
"पुस्तकोपहार" कार्यक्रम 01 अप्रैल 2025
केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में विद्यार्थियों द्वारा परोपकार एवं परमार्थ की भावना से ओत-प्रोत होकर पुस्तकोपहार कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया | प्रातः कालीन बेला में प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार तिवारी की गरिमामई उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकों का सेट बनाकर प्राचार्य महोदय को सौंप दिया गया | प्राचार्य महोदय ने उन पुस्तकों को पुस्तकालयाध्यक्ष सचिन पवार के माध्यम से आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को सौंपने का निर्देश दिया | तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने पुस्तकोपहार के महत्व को समझाते हुए अपना उद्बोधन दिया एवं जिसमें कि उनका कहना था कि पुस्तकोपहार कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आप न सिर्फ अपने छोटे भाई बहनों के सम्मान के उच्च अधिकारी बन रहे हैं बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु एक उत्तम योगदान भी कर रहे हैं क्योंकि पुस्तकें कागज पर छपती हैं और कागज बनाने के लिए वृक्षों को काटा जाता है जो कि हमारे जीवन आधार हैं। पुस्तकें दान करना पुन: उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान देता है।
"विद्या प्रवेश" कार्यक्रम 01 अप्रैल 2025
केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर में नवप्रवेशी विद्यार्थियों हेतु आयोजित विद्याप्रवेश कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालय की संस्कृति से अवगत कराकर विद्यार्थियों का विद्यालय के पहले दिन स्वागत करना था |
कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय मुख्यअतिथि महोदय अर्थात विद्यालय के प्राचार्य श्री देवेंद्र कुमार तिवारी जी द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया|
तत्पश्चात प्राचार्य महोदय ने अपने आशीर्वचनों से सभी विद्यार्थियों को अभिसिंचित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा प्रिय नवप्रवेशी विद्यार्थियों,
आज इस विशेष अवसर पर आप सभी का विद्यालय में स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। यह एक नया अध्याय है, जो आपके जीवन में उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा|
Subscribe to:
Comments (Atom)


