केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में आज दिनांक 13/08/2024 को संगीत कक्ष में जीरो पीरियड के दौरान रीडर्स क्लब समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया, छात्रों के बीच पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए रीडर्स क्लब की गतिविधियों व योजनाओ पर हुई चर्चा का बिंदुवार विवरण निम्लिखित है:
1. पढ़ने का स्थान शांत व अध्ययन के अनुकूल होना चाहिए ।
2. पढ़ते समय एकाग्रता व बेहतर समज के लिए कम से कम दस मिनट का ध्यान अवश्य करे ।
3. पढ़ने के लिए एक उचित समय सारिणी बनाये व उसका ईमानदारी से पालन करें ।
4. पढ़ते समय एकाग्रता को भंग करने वाले कारको से दूर रहे, यदि यह आधुनिक उपकरणों जैसे, मोबाइल फ़ोन इत्यादि की वजह से है तो बेहतर होगा आप उसे बंद कर दें ।
5. पढ़ने के स्थान पर प्रकाश की उचित व्यस्था होनी चाहिए ।
समिति का संचालन मास्टर अर्णव कुमार मिश्रा (अध्यक्ष) व मिस आंचल सारिवान (सचिव) द्वारा किया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment